दोस्तों, आज के समय में जब भी इंडिया में ट्रेडिंग के बारे में बात होती है, तो सबके मुँह पर एक ही नाम आता है – Futures और Options Trading, और खासकर Options Trading। लोग Options Trading में अपनी capital को double और triple करने की expectations लेकर market में आते हैं, पर Option Trading इतनी easy भी नहीं होती है।
SEBI की report की माने तो ज़्यादातर लोग जो options में trade करते हैं, वे loss में ही होते हैं। इसका एक main reason ये है कि जो नए traders market में आते हैं, वे directly options trading में enter कर जाते हैं, जो मैं कभी recommend नहीं करता हूँ। मैं तो हमेशा कहता हूँ कि कोई भी trader जब market में आता है तो उसे starting के 3 या 4 years stock में trading करनी चाहिए, और ये बात मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूँ, इस चीज़ को मैंने खुद भी किया है, तो मुझे पता है कि शुरुआत में stock में trade करने के फायदे क्या हैं।
तो इस blog post में मैंने Stock Trading के बारे में पूरी जानकारी दी है कि stocks trading क्या होती है, stocks trading कैसे करते हैं, इसके advantages क्या हैं और disadvantages क्या हैं। तो blog को आखिर तक ज़रूर पढ़िएगा।
START LEARNING STOCK MARKET FROM SCRATCH (CLICK HERE) START LEARNING STOCK MARKET FROM SCRATCH (CLICK HERE)What is Stocks Trading
आपको Stocks क्या होते हैं इसके बारे में तो पता ही होगा, और ये भी पता होगा कि कोई भी particular stock का price ऊपर या नीचे जाता ही रहता है, यानी fluctuate करता रहता है, कभी भी constant नहीं रहता है।
मान लीजिए आज SBI का stock 800 रुपये पर है और हो सकता है कल इसका price 825 रुपये या 850 रुपये हो जाए या कम भी हो सकता है price। बस ऐसी price changes का use करके आप stock में trading कर सकते हैं।
जैसे options trading में अगर nifty 25000 से 25100 जाती है और आपने call buy किया है, तब आपको profit होगा, और अगर nifty 25000 से 24900 जाती है और आपने put buy किया है, तब भी आपको profit होगा।
तो इसी तरह अगर आपने कोई stock 500 रुपये पर buy किया है और वो stock 550 रुपये हो जाता है, तो आपको profit होगा। तो बस इसी तरह आप stocks में भी intraday या swing trade करके profit enjoy कर सकते हैं।
अब आपको समझ आ गया होगा कि stocks trading क्या होती है। मैं आगे आपको कुछ examples देकर भी समझाऊंगा।
Also Read: Straddle and Strangle | Explained in Detail
HOW TO DO STOCKS TRADING
DEMAT ACCOUNT OPENING
तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक demat account की ज़रूरत पड़ेगी। अगर आपके पास अभी तक कोई Demat account नहीं है, तो आप नीचे दिए गए link से free में demat account open करवा सकते हैं।
OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)STOCKS SELECTION
अब आपके पास एक demat account आ चुका है, अब आपको कोई भी एक stock choose करना है। पर मैं आपको यही recommend करूंगा कि आप NIFTY 50 में से ही कोई एक stock choose करें trading के लिए, क्योंकि इन stocks में volume अच्छा होता है तो movements अच्छे होते हैं। कुछ लोग stocks trading में penny stock या कोई सस्ता stock लेकर trade करने लगते हैं, जो मैं recommend नहीं करता हूँ।
तो अब आपने nifty 50 में से एक stock choose कर लिया है, तो अब आप उस stock का chart pattern/Technical analysis करेंगे और figure out करेंगे कि उस stock में कोई अच्छा trade हो सकता है या नहीं। यह trade दोनों direction में बन सकता है क्योंकि stock में intraday trade में आप stock को short यानी sell भी कर सकते हैं।
तो अगर technical analysis में आपको लगता है कि इस stock में trade बन सकता है, तो अच्छी बात है। और अगर आपका analysis ये कहता है कि अभी के लिए इस stock में कोई trade नहीं बन रहा है, तो आप कोई दूसरा stock choose कर सकते हैं और same practice repeat कर सकते हैं।
EXECUTING ORDERS
तो अब आपने stocks select कर लिया और उसका technical analysis भी कर लिया। अब आपको पता चल चुका है कि किस point पर आपको trade में enter करना है। तो जब भी उस stock की price आपके decide किए हुए price तक पहुँचती है, चाहे आप downside का या upside का trade plan किए हों, जब भी price आपके decide किए हुए level तक पहुँचती है, तब आप quantity select करके trade में enter करेंगे।
Quantity आप अपने capital के हिसाब से रख सकते हैं, क्योंकि stocks trading में आपको 5X का leverage मिल जाता है, तो आप कम capital के साथ भी अच्छी positions ले सकते हैं। और एक बार जब आप Quantity select करके trade में enter हो जाते हैं, तब आप अपना stop-loss और take profit system में ही enter कर सकते हैं। पर एक ध्यान देने वाली बात यह है कि order execute करते वक्त आपको यह देखना पड़ेगा कि आप किस type का trade कर रहे हैं। अगर आपको holding trade लेनी है, तब आपको 5X का margin benefit नहीं मिलेगा।
अगर आपको intraday order लेना है, तो आपको order लेते वक्त अपने account में Intraday वाला option choose करना पड़ेगा, जिसमें आपको 5X leverage मिलेगा और आपकी position 3.20 को auto square off हो जाएगी।
Examples of Stocks Trading
मान लीजिए Reliance 2800 रुपये पर चल रहा है और आपका technical analysis यह कहता है कि reliance 3000 रुपये तक जाएगा और वहाँ से rejection लेगा। तो आप क्या करेंगे, आप 2800 रुपये पर reliance को buy करेंगे, जहाँ पर आपका stop-loss 2700 रुपये पर होता है और आपका take profit 3000 रुपये पर होता है। तो अब अगर आपका TP hit होता है, तो आप per share 200 रुपये का profit कमा सकते हैं, और अगर आपका stop-loss hit होता है, तो आप per share loss सहेंगे।
Also Read: स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है?|Swing Trading in Hindi
Conclusion
तो आशा करता हूँ कि आपको Stocks Trading के बारे में अच्छी खासी learnings मिल गई होंगी। तो मैं तो यही कहूँगा कि आप Stocks trading को एक बार try दीजिए। कई सारे लोग हैं जो stocks में full-time trade करके भी अच्छी खासी profits earn कर रहे हैं। तो मैं यही कहूँगा कि trading मतलब सिर्फ Options Trading ही नहीं होती है, trading में भी कई सारे types होते हैं, जो कम risky हैं और easy भी हैं as compared to Options Trading।
OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)
2 thoughts on “WHAT IS STOCKS TRADING | EXPLAINED IN DETAILED”