Cup and Handle Chart Pattern | Explained in Detail

Chart patterns explained series का यह दूसरा blog post है, और इसमें हम Cup and Handle chart pattern को विस्तार से समझेंगे।

इस series का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप लोगों को chart patterns के behavior और structure को अच्छी तरह से समझा सकूं। अगर आपने पिछले blog post जिसमें मैंने head and shoulder chart pattern discuss किया था, नहीं पढ़ा है, तो मैं अनुरोध करता हूँ कि थोड़ा समय निकाल कर उसे भी पढ़ें, आपको काफी सीखने को मिलेगा। तो चलिए, हम इस blog post की शुरुआत करते हैं।

START LEARNING STOCK MARKET FROM SCRATCH (CLICK HERE) START LEARNING STOCK MARKET FROM SCRATCH (CLICK HERE)

Cup and Handle Chart Pattern क्या है?

Cup and Handle नाम सुनते ही आपको पता चल जाना चाहिए कि यहाँ एक cup की बात हो रही है। एक cup का shape कैसा होता है, यह बताने की जरूरत नहीं है। इस pattern में एक downside curve होता है जिसे हम cup कहते हैं और एक छोटा सा curve जिसे हम handle कहते हैं।

“Cup and Handle” chart pattern एक bullish continuation pattern है। जैसे पिछले blog post में मैंने आपको बताया था कि Head and Shoulder pattern एक trend reversal pattern है, मतलब यह एक uptrend को downtrend में बदल देता है, तो cup and handle pattern इसका विपरीत है। यह एक uptrend में consolidation phase होता है, जिसके बाद market अपना trend जारी रखता है। इसीलिए इसे trend continuation pattern कहते हैं।

OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)

Cup and Handle Pattern के Components

Cup: Cup एक U-shape या rounded bottom pattern होता है जो दिखाता है कि price धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। इसका मतलब यह है कि sellers कोशिश कर रहे हैं price को नीचे ले जाने की, पर ऐसा होता नहीं है। Price गिरने के बाद recovery करने लगता है, जिससे एक curve shape बनता है जिसे हम cup कहते हैं। यह एक steady और gradual decline और rise को represent करता है।

Handle: जब price ऊपर आ रहा होता है sellers के प्रयास के बाद और जब वापस से अपने starting position पर होता है तब sellers फिर से कोशिश करते हैं price को नीचे ले जाने की, पर buyers इतने strong होते हैं कि एक छोटे retracement के बाद price को ऊपर ले जाते हैं। इस retracement को handle कहते हैं। Handle cup के right side पर बनता है और यह एक छोटी consolidation या sideways movement को represent करता है। यह cup के बाद एक छोटी retracement है जो pattern को complete करता है।

Neckline: यह वह line होती है जहाँ से price पहली बार downside move शुरू करता है। वहाँ से एक straight line draw करें तो आपको neckline मिलती है। Neckline entry में काफी मदद करती है।

Also Read: Head and Shoulder Chart Pattern | Explained in Detail

Cup and Handle Chart Pattern का Formation Process

Downward Phase: Uptrend में रहने के बाद price gradually गिरता है। Sellers price को नीचे लाने की कोशिश करते हैं, जिससे एक rounded bottom form करता है। यह phase cup के left side को बनाता है।

Bottom Formation: Price stabilize होता है और थोड़े वक्त के लिए sideways चलता है। यह एक rounded bottom form करता है।

Upward Phase: Sideways जाने के बाद price फिर से rise होता है और buyers momentum अपने side ले जाते हैं। इससे cup के right side को complete करता है।

Handle Formation: Cup के completion के बाद, price एक छोटी retracement phase में जाता है, जिससे sellers का last attempt भी कहा जा सकता है price को नीचे ले जाने का। यह handle को form करता है।

Breakout: Handle के बाद, जब price handle की resistance level, जिसे हम neckline भी कहते हैं, को break करता है, तब यह breakout signify करता है और bullish trend की continuation को indicate करता है।

Cup and Handle Pattern में Buyers और Sellers की Psychology

Cup Formation: Cup का formation buyers और sellers के बीच initial tug of war को represent करता है। Price धीरे-धीरे गिरता है, लेकिन buyers फिर से control ले लेते हैं और price को वापस ऊपर push करते हैं।

Handle Formation: Handle का formation एक temporary consolidation phase को represent करता है जहाँ buyers कुछ profit booking करते हैं और sellers price को slightly lower push करने की कोशिश करते हैं, पर वह push fail हो जाता है। यह phase एक healthy retracement होता है।

Breakout: जब price handle की resistance/neckline को break करता है, तो यह signify करता है कि buyers ने फिर से control ले लिया है और एक नए bullish phase की शुरुआत होती है।

Cup and Handle Chart Pattern के प्रकार

  1. Normal Cup and Handle Chart Pattern: यह वही है जिसके बारे में हमने अभी बात की।
  2. Inverse Cup and Handle Chart Pattern: जैसे normal cup and handle chart pattern एक uptrend का continuation pattern है, वैसे ही inverted Cup and Handle chart pattern downtrend का continuation pattern है। यह एक downtrend में buyers का attempt होता है price को ऊपर ले जाने का, जो fail हो जाता है और downtrend continue होता है। आप इसे normal cup and handle chart pattern का एकदम विपरीत मान सकते हैं।

Examples with Diagram

Example 1: Regular Cup and Handle Pattern

मान लें एक स्टॉक uptrend में है। यह स्टॉक ₹500 पर एक cup बनाता है, जहाँ price धीरे-धीरे गिरकर ₹400 तक पहुँचता है और फिर वापस ₹500 तक rise होता है। इसके बाद, एक handle बनता है जहाँ price ₹475 तक retrace करता है। जब price ₹500 के resistance को break करता है, एक trader ₹505 पर long position में प्रवेश कर सकता है, ₹475 पर stop-loss सेट कर सकता है, और cup की depth ₹100 के आधार पर ₹600 के आसपास एक profit target का लक्ष्य रख सकता है।

Example 2: Inverse Cup and Handle Pattern

मान लें कि एक स्टॉक downtrend में है। स्टॉक ₹1,200 पर एक inverse cup बनाता है, जहाँ price धीरे-धीरे rise करके ₹1,300 तक पहुँचता है और फिर वापस ₹1,200 तक गिरता है। इसके बाद, एक handle बनता है जहाँ price ₹1,225 तक rise करता है। जब price ₹1,200 के support को break करता है, एक trader ₹1,195 पर short position में प्रवेश कर सकता है, ₹1,225 पर stop-loss सेट कर सकता है, और cup की depth ₹100 के आधार पर ₹1,100 के आसपास एक profit target का लक्ष्य रख सकता है।

Cup and Handle Chart Pattern की Limitations

False Breakouts: कई बार pattern के बाद भी price breakout नहीं करता और वापस गिर जाता है। इसे false breakout कहते हैं। यह probability trading में हमेशा ही देखने को मिलेगी। जैसे मैं हमेशा कहता हूँ, यहाँ कोई भी strategy या pattern 100% काम नहीं करेगा। हो सकता है आपके stoplosses भी hit हों।

Time Frame: यह pattern अलग-अलग time frames में अलग-अलग results दे सकता है। छोटे time frame में false signals ज्यादा हो सकते हैं।

Perfect Shape: हमेशा perfect cup और handle shape नहीं बनता। कई बार pattern slightly distorted हो सकता है, जिससे confusion हो सकता है।

Also Read: Smart Money Concept | Explained in Hindi

Conclusion

तो, आशा करता हूँ कि आपको Cup and Handle chart pattern अब अच्छे से समझ आ गया होगा। यह pattern एक important bullish continuation signal है जो trading में काफी useful हो सकता है। याद रखें, हर pattern में risks होते हैं और हमेशा proper risk management के साथ trade करें। आने वाले blog posts में हम और भी chart patterns को detail में discuss करेंगे। धन्यवाद।

OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)

I’m Sagar Naik, the content creator behind a dynamic trading channel, Wealth Secret Official, which aspires to reshape the landscape of investment education on YouTube. I have 4 years experience in Stock Market.

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Cup and Handle Chart Pattern | Explained in Detail”

Leave a Comment