Commodity Trading | Explained in Detail

दोस्तों, क्या आपको पता है कि आप 3.30 pm के बाद भी market में trade कर सकते हैं? जी हां, यह possible है। आप सुबह 9.15 बजे से रात के 11.30 बजे के बीच कभी भी market में trade कर सकते हैं। अगर आप एक working professional हैं और आपके पास stock market में trade करने का वक्त नहीं है तो आप commodity market में trade कर सकते हैं। पर आखिर यह commodity market है क्या और यह stock market से कैसे अलग है? तो इस blog post में मैंने commodity trading के बारे में काफी विस्तार में बताया है। तो blog post को आखिर तक जरूर पढ़िएगा।

START LEARNING STOCK MARKET FROM SCRATCH (CLICK HERE) START LEARNING STOCK MARKET FROM SCRATCH (CLICK HERE)

Commodity Market क्या है?

जैसे आप stock market में कोई stock खरीदते या बेचते हैं तो जो buying और selling के बीच का difference होता है price में, वह आपका profit या loss होता है, आशा करता हूं आपको इतना तो पता ही होगा।

तो जैसे stock market में आप shares की खरीदारी और बिक्री करते हैं, वैसे ही आप commodity market में commodities की buying और selling करके profits या loss कर सकते हैं।

तो आखिर यह commodity मतलब क्या होता है? Commodities वे चीजें होती हैं जो हमें earth देती है, मतलब जो naturally available होती हैं। जैसे कि gold, silver, crude oil, platinum, wheat, इन चीजों को commodity कहा जाता है। तो इन commodities में आप trade कर सकते हैं।

OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)

Types of Commodities

  1. Precious Metals: Gold, Silver
  2. Base Metals: Aluminum, Copper, Zinc, Nickel, Lead
  3. Energy: Crude Oil, Natural Gas
  4. Agricultural Commodities: Wheat, Cotton, Soybean, Palm Oil आदि

और भी कई सारी commodities हैं, तो इनमें आप trade कर सकते हैं। जैसे stocks के prices up down होते हैं, कभी भी constant नहीं रहते, बिलकुल वैसे ही इन commodities के prices भी काफी constant नहीं रहते। ये based on supply and demand, global news आदि चीजों पर dependent होते हैं, जिससे इनमें changes होते रहते हैं। तो इन ही changes का फायदा हमें trade करने में मिलता है।

Also Read: WHAT IS PLEDGING ?|EXPLAINED IN DETAIL

Exchange for Commodities

जैसे stocks के लिए NSE और BSE हैं जहाँ पर stocks को list किया जाता है, वैसे ही commodities के लिए अलग exchange बनाया गया है: MCX और NCDEX।

MCX (Multi Commodity Exchange) और NCDEX (National Commodities and Derivatives Exchange)

MCX में non-agricultural commodities ही trade की जाती हैं जैसे gold, silver, natural gas आदि।

और NCDEX में सिर्फ agricultural commodities ही trade होती हैं जैसे कि wheat, cotton, chana, soybean आदि।

तो इन सारी commodities के derivatives में आप trade कर सकते हैं और हर commodity की अपनी एक अलग lot size होती है।

How to Trade in Commodities

जैसे आप stocks की trading अपने demat account से करते हैं, तो एकदम उसी तरीके से आप commodity में भी trade कर सकते हैं। उसके लिए आपको कोई new account खोलने की जरूरत नहीं है। आप अपने stock वाले demat account से ही commodity trading कर सकते हैं।

सिर्फ आपको additional commodities trading का segment start करवाना होगा। इसके लिए आप अपने broker से contact करके जो भी necessary documents हैं उन्हें submit कर दें, तो आपके demat account में commodity segment open हो जाएगा और आप trade कर पाएंगे।

और अगर अब तक आपके पास कोई demat account नहीं है, तो आप नीचे दिए हुए link से अपना Demat account free में खुलवा सकते हैं।

OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)

Difference Between Stock Trading and Commodity Trading

Stocks Trading

स्टॉक्स ट्रेडिंग में आप कंपनियों के shares खरीदते और बेचते हैं। जब आप किसी कंपनी के shares खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के एक हिस्सेदार बन जाते हैं। इस तरह, कंपनी की growth और profits से आपको भी फायदा होता है। स्टॉक्स मार्केट में NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) जैसे प्रमुख exchanges हैं जहां आप shares को trade कर सकते हैं।

स्टॉक्स की कीमतें कई factors पर निर्भर करती हैं जैसे कि कंपनी का performance, industry trends, और economic conditions। स्टॉक्स में investment करना लंबी अवधि के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि अच्छे shares समय के साथ अच्छा रिटर्न देते हैं।

Commodity Trading

कमोडिटी ट्रेडिंग में आप commodities जैसे कि gold, silver, crude oil, और agricultural products जैसे wheat, soybean, cotton आदि की खरीद-बिक्री करते हैं। इनका trade MCX (Multi Commodity Exchange) और NCDEX (National Commodities and Derivatives Exchange) जैसे exchanges पर होता है।

कमोडिटीज की कीमतें supply और demand पर निर्भर करती हैं। Global news, weather conditions, और geopolitical events इनकी कीमतों को प्रभावित करते हैं। कमोडिटी ट्रेडिंग का समय स्टॉक्स के मुकाबले लंबा होता है, यानी आप रात 11.30 बजे तक trade कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए beneficial है जो working hours में busy रहते हैं।

Also Read: OPTION GREEKS EXPLAINED | IN HINDI

Main Difference

  1. Instrument: स्टॉक्स में shares, कमोडिटी में physical goods.
  2. Exchange: स्टॉक्स के लिए NSE/BSE, कमोडिटीज के लिए MCX/NCDEX.
  3. Trading Hours: स्टॉक्स के लिए सुबह 9.15 से 3.30, कमोडिटीज के लिए सुबह 9.00 से रात 11.30.
  4. Factors Influencing Prices: स्टॉक्स के लिए company performance, commodities के लिए supply-demand dynamics.

दोस्तों, दोनों ही ट्रेडिंग के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। आपको बस यह समझना है कि आपकी जरूरतें और सुविधाएं क्या हैं और उसी के हिसाब से decision लेना है। आशा है कि अब आपको स्टॉक्स और कमोडिटी ट्रेडिंग के बीच का फर्क अच्छे से समझ आ गया होगा।

Conclusion

आशा करता हूं कि आपको यह blog post पसंद आया होगा। इस blog post लिखने का main motive यही था कि मैं आपको यह बता सकूं कि trading commodities में भी होती है, ना कि सिर्फ stock market में। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो stock market hours में busy रहते हैं और फिर भी trade करना चाहते हैं, तो उनके लिए commodity trading एक अच्छा alternative है।

पर ध्यान देने वाली बात यह है कि बिना पूरी knowledge के आप commodity trading ना करें क्योंकि commodity के price fluctuations के कई कारण होते हैं। तो अगर आप बिना knowledge के trade करने लगते हैं तो high chances हैं कि आप loss कर बैठेंगे।

I’m Sagar Naik, the content creator behind a dynamic trading channel, Wealth Secret Official, which aspires to reshape the landscape of investment education on YouTube. I have 4 years experience in Stock Market.

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Commodity Trading | Explained in Detail”

Leave a Comment