कैंडलस्टिक क्या होते हैं|CandleStick Patterns in Hindi

जैसे किसी खिलाड़ी को अपने विरोधियों के खेलने के तरीके को समझकर मैच जीतने का पता चलता है, वैसे ही शेयर बाजार में भी कुछ Patterns होते हैं जो हमें बताते हैं कि Market किस दिशा में जा रहा है। इन पैटर्न्स को ‘CandleStick Pattern’ कहा जाता है।

शेयर बाजार में CandleStick Pattern को देखकर हम Buyers और Sellers की Thinkingको समझते हैं और बाजार में आगे कौनसा कदम उठने के आसार हैं, इसका अनुमान लगा सकते हैं।

 ,तो हम Other ट्रेडर्स की क्रिया को देखते हैं और उनके Pyscology को समझते हैं। ये Pattern हमें बताते हैं कि शेयर की कीमत कितनी ताकतवर है और यह कितनी देर तक उसी स्तिथि में बनी रहेगी।

START LEARNING STOCK MARKET FROM SCRATCH (CLICK HERE)

CandleStick Patterns को समझने से पहले हमें समझना जरूरी है कि Candle क्या होती है और ये कैसे बनती है।इसलिए, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम पहले कैंडल्स के बारे में विस्तार से समझें, और फिर उसके बाद कैंडल स्टिक पैटर्न्स की ओर बढ़ें।

What are Candles in stock market 

Trading chart पर 2 प्रकार के candles होते हैं: एक green candle और एक red candle.Green candle खरीदने की शक्ति को दिखाती है और red candle बेचने की शक्ति को दिखाती है। एक सरल तरीके से कहूँ तो, अगर कीमत ऊपर जा रही है तो आपको green candle दिखेगी और अगर कीमत नीचे आ रही है तो आपको red candle बनती दिखेगी।

Chart पर आप 1 दिन, 4 घंटे, 15 मिनट, ऐसे अलग-अलग समय की candles देख सकते हैं और यह अनुमान लगा सकते हैं कि मार्केट में खरीदार अधिक मजबूत लग रहे हैं या बेचने वाले।

जैसे इंसानी शरीर के अलग-अलग अंग होते हैं, वैसे ही एक candle stick के भी अलग-अलग अंग होते हैं जिनकी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।

OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)

Components of a CandleStick

  • Body:Body Candlestick के खुलने और बंद होने की कीमतों के बीच का अंतर दिखाता है। यदि बंद होने की कीमत खुलने की कीमत से अधिक है तो यह ऊपरी होता है, और यदि बंद होने की कीमत खुलने की कीमत से कम है तो यह निचला होता है।
  • Wick:  समय-सीमा के दौरान पहुंची सबसे ऊची और सबसे निम्न कीमतों को दिखाती है। Upper wick सबसे ऊची कीमत को दर्शाती है, जबकि lower wick सबसे Lower कीमत को दर्शाती है।
  • Open: Open price Candlestick का आरंभिक बिंदु (Starting Point) होता है, जो समय-सीमा के दौरान Security की खोली गई कीमत को दर्शाता है।
  • Close: Close price कैंडलस्टिक का अंतिम बिंदु होता है, जो समय-सीमा के दौरान Security की बंद हुई कीमत को दर्शाता है।
  • High: High price समय-सीमा के दौरान सबसे ऊची कीमत होती है, जिसे upper wick द्वारा दर्शाया जाता है।
  • Low: Low price समय-सीमा के दौरान सबसे निम्न कीमत होती है, जिसे lower wick द्वारा दर्शाया जाता है।

अब आपको यह तो मालूम चल गया होगा कि एक candlestick क्या होती है और उसका महत्व क्या होता है। अब बात आती है candlestick patterns के ऊपर।

कई बार एक single candle कुछ ऐसे structure में होती है जिससे हमें मार्केट की psychology का पता चलता है। यह पढ़ कर आपको समझ नहीं होगा, लेकिन आगे बढ़ने पर आपका concept clear हो जाएगा। अभी के लिए इतना ध्यान दीजिए, जब एक single candle कोई structure बनाता है तो उसे “single candlestick pattern” कहते हैं।

और जब 2 या 3 Candlesticks मिलकर कोई pattern बनाते हैं तो जिससे हमें मार्केट के direction का अनुमान लगाना मिलता है, उसे “Double Candlestick Pattern” और “Triple CandleStick Pattern” कहते हैं।

Also Read: क्रिप्टोकरेंसी क्या होती हैं?| What is Cryptocurrency in Hindi

Types of CandleStick Patterns in Hindi

1] Doji Candlestick Pattern

CandleStick Patters in Hindi

दोजी कैंडल में body का size काफी कम होता है, या तो न के बराबर। Isse समझ में आता है कि security के open और close price में काफी कम फ़र्क़ नहीं है। इसका मतलब यह है कि buyers और sellers किसी के control में नहीं हैं security में, जिसके वजह से आपको एक direction का पता नहीं चलता। इसलिए behtar यही होता है कि जब भी  market में दोजी candle देखते हैं तो थोड़ा wait करें और देखें कि आगे कैसी candles बन रही हैं, तब आपको एक market का direction का पता चलेगा।

2] Hammer candlestick

CandleStick Patterns in Hindi

एक अच्छा bullish Reversal Pattern होता है। जब कीमत नीचे जाता है और काफी नीचे जाने के बाद buyers कीमत को अपने low से काफी ऊपर लेकर जाते हैं, तो यह hammer pattern बनता है।इसमें  candle का body छोटा होता है और नीचे एक बड़ी wick दिखती है। अगर continuously price के नीचे आने के बाद किसी अच्छे support zone के पास hammer candlestick pattern बनता है तो यह bullish reversal का काम करेगा।

3] Inverted Hammer

जैसे कि आपने अभी hammer candlestick के बारे में पढ़ा तो inverted hammer भी उसी तरह होती है, लेकिन इसमें selling pressure दिखती है। अगर यह एक important resistance के पास बनती है तो यह भी एक strong Bearish reversal signal देती है।

4] Bullish Marubozu

Bullish marubozu pattern एक bullish continuation pattern है जो तब बनता है जब security की कीमत एक level पर open और close होती है, indicating strong buying pressure .इस पैटर्न में candle की body ऊँची (Green) होती है और उसकी ऊपर नीचे कोई wick नहीं होती

5] Bearish marubozu

Bearish marubozu pattern एक bearish continuation pattern है जो तब बनता है जब security की कीमत एक level पर open और close होती है, indicating strong selling pressure। इस पैटर्न में candle की body नीची(Red) होती है और उसकी ऊपर नीचे कोई wick नहीं होती।

Also Read: Top 3 Trading Books for Beginners (My Favourites)

6] Bullish Engulfing Candle

जब market में एक candle एक पहले candle को पूरी तरह से engulf कर लेती है, तो उसे बुलिश इंगल्फिंग कैंडल कहते हैं। इसका मतलब है कि एक छोटी candle की body एक बड़ी candle की body में पूरी तरह से लिपट जाती है। यह एक bullish signal होता है, जिससे traders को लगता है कि market में ऊपरी मुद्राओं की संभावना है।

7] Bearish Engulfing Candle

जब market में एक candle एक पहले candle को पूरी तरह से engulf कर लेती है, लेकिन यह ऊपर से नीचे की ओर होती है, तो उसे बियरिश इंगल्फिंग कैंडल कहते हैं। यह एक bearish signal होता है, जिससे traders को लगता है कि market में नीचे की ओर की मुद्राएँ हो सकती हैं।

Conclusion

आशा करते हैं कि आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट “Candlestick Patterns in Hindi” काफी पसंद आया होगा। Attention देने वाली बात यह है कि मार्केट में काफी सारे candlestick patterns होते हैं और हर पैटर्न को ब्लॉग में cover करना possible नहीं है। हमने सबसे common और regularly chart पर appear होने वाले candlestick patterns को ब्लॉग पोस्ट में cover किया है। 

और अगर आपको कैंडल्स की बॉडी और विक्स के पीछे के कारण मालूम हैं तो, ट्रस्ट मी, आपको कैंडलस्टिक पैटर्न्स याद करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। आप सिर्फ कैंडल्स को देख कर मार्केट में क्या स्थिति चल रही है, उसका अंदाज़ा लगा सकते हैं।

OPEN YOUR FREE DEMAT ACCOUNT TODAY!! (CLICK HERE)

FAQ

कैंडलस्टिक क्या होते हैं ?

Trading chart पर 2 प्रकार के candles होते हैं: एक green candle और एक red candle.Green candle खरीदने की शक्ति को दिखाती है और red candle बेचने की शक्ति को दिखाती है। एक सरल तरीके से कहूँ तो, अगर कीमत ऊपर जा रही है तो आपको green candle दिखेगी और अगर कीमत नीचे आ रही है तो आपको red candle बनती दिखेगी।

कैंडलस्टिक कितने प्रकार के होते हैं?

कैंडलस्टिक पैटर्न 2 तरीके के होते हैं सिंगल पैटर्न और मल्टीपल कैंडल पैटर्न । कैंडलस्टिक पैटर्न में 3 तरीके की अपनी अवधारणाएं होती हैं।

कैंडल चार्ट कैसे देखें?

कैंडलस्टिक चार्ट विश्लेषण में, इस पैटर्न में दो कैंडलस्टिक शामिल हैं, जहां पहली एक छोटी हरी Candel है जो पूरी तरह से एक बड़ी लाल candel से घिरी हुई है। यह पैटर्न आम तौर पर ऊपर की ओर प्रकट होता है। यह बाजार के ऊपर की ओर बढ़ने की गति में मंदी और आसन्न गिरावट का संकेत देता है।

I’m Sagar Naik, the content creator behind a dynamic trading channel, Wealth Secret Official, which aspires to reshape the landscape of investment education on YouTube. I have 4 years experience in Stock Market.

Sharing Is Caring:

7 thoughts on “कैंडलस्टिक क्या होते हैं|CandleStick Patterns in Hindi”

  1. जय श्री कृष्णा सागर जी 🙏🏻
    मैं आपको जनवरी से फॉलो कर रहा हूँ और आपसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला है। आपकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप इतने cool रहते है कि पता ही नही चलता के आपने अपनी पोजीशन कब बनाई और कब exit की। मुझे भी आप जैसा ही cool बनना है, ट्रेडिंग के लिए नही अपनी पर्सनल लाइफ में भी। क्योंकि जब तक मैं अपनी लाइफ में इसे यूज़ नही करूँगा फिर चाहे वो ट्रेडिंग हो या कोई और काम मैं सफल नही बन सकता। कई बार मुझसे गलती हो जाती है फोमो में आकर। आप बोलते भी हो के अभी दूर रहो पर मैं कभी कभी आपकी बात नही मानता। सर आपसे एक requst भी करनी है कि आप कई बार सीधा बोल देते हो के कैंडल के end का wait मत करो और मुझे पता है कि बहुत से लोग आपकी इस बात को मान भी लेते होंगे और अच्छा प्रॉफिट भी करते होंगे। पर सागर जी sebi जिस तरह से नज़र रख रही हैं और पिछले कुछ दिनों में कुछ लोगो पर कार्रवाई भी हुई है मैं नही चाहता कि आप पर ऐसा कुछ हो। क्योंकि अभी तो मुझे 4 महीने ही हुए हैं आपसे सीखते हुए मैं चाहता हु के मेरे इस सफर में आपका साथ हमेशा बना रहे। और आपसे एक वादा भी है कि जिस दिन मैं इस फील्ड में कामयाब हुआ तो एक दिन मैं आपसे जरूर मिलने आऊंगा । भगवान आपकी फैमली ओर आपको हमेशा स्वस्थ रखे यही प्राथना करता हूँ।
    आपका एक अदना सा शिष्य
    सूरज कंबोज
    लुधियाना

    Reply
  2. सर, आप रोज हमे मार्केट सिखाते हैं, 6 घंटे हमे आप देते है l इस बात के लिये बहोत शुक्रिया l सर जो नये लोग मार्केट मे आते हैं उनके लिए बीचबीच मे बेसिक बताते रहिये l

    Reply

Leave a Comment